चंदौली में दर्दनाक हादसा:तीन मासूम बच्चे एक ही साल में माता-पिता दोनों को खोकर हुए अनाथ

चंदौली जनपद के ग्राम हथियानी में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कुछ महीने पहले, 15 फरवरी 2024 को, बबलू चौहान मजदूरी से लौटते समय एक ट्रक हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। उनके पीछे पत्नी और तीन बच्चे—पवन (16), गुंजा (15), और पंकज (13)—को छोड़ गए।पति की मौत के बाद मिनता देवी, बच्चों की माँ, ने अकेले ही तीनों बच्चों का पालन-पोषण किया। लेकिन किस्मत ने एक और क्रूर मोड़ ले लिया। 4 सितम्बर 2025 को जब मिनता देवी गांव के पास सिवान में अपनी भैंस के लिए घास काटने गईं, तभी उन्हें एक सांप ने डस लिया।घटना के बाद वे चिल्लाते हुए गांव की ओर भागीं, और अपने अंतिम शब्दों में बोलीं भैया लोग हमके बचा लऽ, हमार बचवा लोग अनाथ हो जाई.अफसोस, तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। अब तीनों मासूम बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो चुके हैं।प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने दिया आश्वासन घटना की जानकारी मिलते ही कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे,जिनमें शामिल हैं:रमेश यादव (जिला पंचायत सदस्य),राम सिंह चौहान (जिला उपाध्यक्ष),सुभाष कन्नौजिया (विधानसभा अध्यक्ष, चकिया),संदीप मौर्य, मनीष यादव आदि.रमेश यादव ने क्षेत्र के लेखपाल और नायब तहसीलदार से संपर्क कर, बच्चों के लिए दैवीय आपदा राहत कोष से ₹4 लाख की सहायता राशि दिलाने की मांग की। नायब