चंदौली-यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा रिटेल एक्सपो लोन का किया गया आयोजन।

चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय नियामताबाद में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया चंदौली के क्षेत्रीय कार्यालय एवं बैंक के रिटेल लोन की विशेषता चंदौली के माध्यम से अलीनगर शाखा के पास रिटेल लोन एक्सपो का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य को गुलदस्ता व मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया। बैंक के अधिकारी द्वारा ग्राहकों को विशेष प्रकार के रिटेल लोन की विधिवत जानकारी दी गई एवं ग्राहक को बैंक से अधिक सेवा हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय के प्राचार्य कौशल कुमार भारती व विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार रहे।


मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रिटेल लोन एक्सपो के माध्यम से ग्राहकों को ऋण उपलब्ध कराके उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है ग्राहकों को विशेष सुविधा देने के लिए इस तरह का आयोजन हमेशा होना चाहिए। क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा हेतु समय-समय पर लोन उपलब्ध कराते हैं लोन के माध्यम से रोजगार कर अपना जीवन यापन कर सके। इस मौके पर अलीनगर शाखा के विशेष ग्राहक गण के साथ बैंक के उप क्षेत्र प्रमुख आराधना ज्योति, अलीनगर शाखा प्रमुख उत्तम कुमार, बैंक के अन्य शाखों के ब्रांच मैनेजर वह मार्केटिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।
