Chandauli News-अलीनगर पुलिस ने चोरी की दो बाइके बरामद कर तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार

जनपद चंदौली की अलीनगर थाना पुलिस ने सक्रिय चेकिंग के दौरान दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पचफेड़वा रिंग रोड मोड़ के पास चेकिंग के दौरान की गई।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे द्वारा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को वाराणसी की ओर से तेज गति से आती दो मोटरसाइकिलें दिखाई दीं। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों बाइक सवार संदिग्धों ने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।दोनों बाइकों की चेसिस व इंजन नंबरों को ई-चालान ऐप के जरिए चेक किया गया, जिसमें चोरी की पुष्टि हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान: सौरभ कुमार सिंह,आकाश कुमार यादव, रंजन कुमार
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि:
“हम तीनों मिलकर अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चुराते हैं। चोरी के बाद नंबर प्लेट बदलकर उनका इस्तेमाल करते हैं और छोटी-मोटी चोरियों से अपने शौक और जरूरतें पूरी करते हैं।”
अभियुक्तों के खिलाफ थाना अलीनगर पर मुकदमा संख्या 471/2025 धारा 317(2)/318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:अनिल कुमार पाण्डेय (प्रभारी निरीक्षक, थाना अलीनगर),उ.नि. अनन्त भार्गव (चौकी प्रभारी, लौंदा),उ.नि. अमित कुमार सिंह (चौकी प्रभारी, भूपौली),उ.नि. शिवानन्द सिंह,कांस्टेबल दीपक साहू