चन्दौली पुलिस व SOG/ सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता- 05 विदेशी पिस्टल व 05 मैगजीन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत आज थाना बलुआ पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने चहनिया क्षेत्र के सैदुपुर पुल पर एक अभियुक्त को 05 विदेशी पिस्टल व 05 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो० गुड्डु पुत्र सोहराब, निवासी फलमंडी, मुंगेर मिलेट्री बाजार, कोतवाली मुंगेर, बिहार के रूप में हुई है। अभियुक्त सैदुपुर पुल पर एक कोले रंग के बैग (हल्के आसमानी रंग के हिस्से वाला) के साथ संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पुलिस को देखकर अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह अवैध हथियार मुंगेर (बिहार) से लाकर विनय शर्मा (निवासी वियगिरी पोखरा, भदोही) को ₹25,000 प्रति पिस्टल की दर से सप्लाई करता है, जो इन्हें ऊँचे दामों पर आगे बेचता है। इस अवैध कारोबार से उसे अच्छी खासी कमाई होती है।इस संबंध में थाना बलुआ पर मु0अ0सं0 231/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अधिकारीगणःउ0नि0 राजेश सिंह, कार्यवाहक थाना प्रभारी बलुआ,उ0नि0 आशीष मिश्रा, प्रभारी SOG,उ0नि0 अमित सिंह, चौकी प्रभारी मारूफपुर,का0 रोहित यादव, का0 अनुज कुमार वर्मा, का0 धर्मेन्द्र कुमार,हे0का0 अरविंद भारद्वाज, हे0का0 आनंद सिंह,हे0का0 रामानंद यादव,का0 मनीष कुमार, का0 संदीप कुमार (SOG/सर्विलांस टीम)