चंदौली से बड़ी खबर:पीएम मोदी के काशी दौरे पर अलर्ट,कांग्रेस नेताओं को किया गया नजरबंद

चंदौली | 11 सितम्बर 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी (वाराणसी) दौरे को लेकर पूरे पूर्वांचल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में चंदौली जिले में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए कांग्रेस नेताओं को नजरबंद किया गया है।कांग्रेस नेत्री मधु राय को उनके चंदौली स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया गया है। सुबह से ही उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मधु राय ने वाराणसी जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी बहस भी हुई।पुलिस से बहस के दौरान मधु राय ने साफ शब्दों में कहा कि वे वाराणसी जाकर जनता के मुद्दों को उठाएंगी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा:“यह लोकतंत्र की हत्या है। संविधान में हर नागरिक को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन इस सरकार में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है।”प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोकने के लिए एहतियातन ये कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि: “योगी-मोदी सरकार में लोकतंत्र और संविधान की खुलेआम हत्या हो रही है। विरोध करने वालों को नजरबंद करना, आवाज दबाना और पुलिस बल का दुरुपयोग लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।”