चंदौली से बड़ी खबर-नौजवानों की आवाज़ बनकर बोले पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू-15 सितंबर को दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा:बीजेपी सरकार ने देश के नौजवानों से उनका हक़ छीन लिया है।’अग्निवीर योजना’ लाकर उनके सपनों को तोड़ा और देश की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया गया है।”लेकिन अब चंदौली की ज़मीन से एक नई आवाज़ उठ रही है-आपकी आवाज़।वो आवाज़ जो कहती है कि नौजवानों का पसीना और मेहनत बेकार नहीं जाएगी।वो संकल्प जो अग्निवीर जैसी अस्थायी योजना को ख़त्म कर, फिर से स्थायी भर्ती लाएगा।और वो भरोसा, कि हर मेहनती बेटा-बेटी को सेना में जाकर देश सेवा का पूरा हक़ मिलेगा।15 सितंबर को धानापुर के अमरवीर इंटर कॉलेज ग्राउंड में होने वाली 1600 मीटर दौड़ सिर्फ़ एक प्रतियोगिता नहीं,बल्कि युवाओं के आत्मविश्वास की वापसी है।मनोज सिंह डब्लू ने कहा: “समाजवादी पार्टी हमेशा नौजवानों के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।ये लड़ाई सिर्फ़ रोजगार की नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और सपनों की है।”
