Blog
डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई,54 लाख के आभूषण और नगदी बरामद,तीन गिरफ्तार

चंदौली। डीडीयू (पं. दीन दयाल उपाध्याय) जंक्शन पर आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से कुल 54 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण और नगदी बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए तीनों व्यक्ति आभूषणों और नगदी को लेकर किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए आरपीएफ ने तत्काल आयकर विभाग को सूचना दी है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि यह चेकिंग अभियान नियमित निगरानी के तहत चलाया गया था, और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।





