चंदौली में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में जनपद में आज डाले जाएंगे वोट, सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चंदौली पुलिस है अलर्ट

जनपद चंदौली में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में चंदौली लोकसभा सीट पर आज डाले जाएंगे वोट चंदौली लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए 981 मतदान केंद्र एवं 1668 बूथ पर होगा मतदान। लोकसभा चंदौली में 18 लाख 43196 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग का फैसला। चंदौली लोकसभा अंतर्गत चंदौली जिले के मुगलसराय सकलडीहा सैयदराजा और वाराणसी जिले के अजगरा व शिवपुर विधानसभा में 1 जून को होना है मतदान।


चंदौली जिले में 981 मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट 21 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। आज सभी पांच विधानसभा में सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान मतदान के दौरान शिकायतों को लेकर कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया है कंट्रोल रूम। मतदान की व्यवस्था को लेकर जिले में भारी सुरक्षा एवं पैरामिलिट्री फोर्स यूपी पुलिस और अन्य राज्यों से आए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

