थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चंदौली- पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ के कुशल पर्वेक्षण मे थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के कुशल नेतृत्व में थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा मा0न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया चन्दौली महोदय द्वारा जारी एन.बी.डब्लू वारण्ट सम्बन्धित वाद स0-53/ 02 अन्तर्गत धारा 216 I.P.C से सम्बन्धित वारण्टी 1.रमईया पाल पुत्र दादूपाल निवासी ग्रा0 जयमोहनी भूर्तिया थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 46 वर्ष को उनके घर ग्राम जयमोहनी भूर्तिया से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे नियमानुसार दाखिल कर वारण्टी उपरोक्त को न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया चन्दौली महोदय के समक्ष पेश करने हेतु थाना हाजा से रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम –थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना चकरघट्टा,का0 बसन्त यादव थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली