चंदौली पुलिस ने चोरी के आभूषण,घड़ी व मोबाइल के साथ 2 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली के मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शिवाला रिंग रोड के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 100 ग्राम सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल फोन व घड़ी बरामद की।गिरफ्तार अभियुक्त:धर्मेंद्र यादव (38), निवासी – अमरा, थाना धानापुर,ओम प्रकाश सेठ (34), निवासी – औसानगंज, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी।इन पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धारा 331(4), 305(A), 317(2), 112(2) बीएनएस समेत अन्य धाराएं शामिल हैं।
बरामदगी:पीली धातु (सोना) – मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी, कंगन आदि – कुल वजन 93 ग्राम,सफेद धातु – लगभग 7 ग्राम,एक घड़ी व मोबाइल फोन,अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद जेवरात ओम प्रकाश सेठ को बेचते थे, जो उन्हें अन्य लोगों को बेच देता था। उन्होंने 2023 से अब तक 10 से अधिक चोरियाँ करना स्वीकार किया है। पूछताछ में एक और आरोपी उमेश यादव का नाम भी सामने आया है, जो पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल:प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह मुगलसराय,उ0नि0 अभिषेक शुक्ला,हे0का0 अतुल सिंह, बिपिन गुप्ता, मनीष सिंह