Blog

थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नकली शराब बनाने के उपकरण व शराब को किया गया बरामद।

चन्दौली एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में नव वर्ष 2025 के परिपेक्ष्य में जनपद में अवैध शराब के विरूद्व चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रंम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा हरिनरायण पटेल के नेतृत्व में नववर्ष पर कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सकलडीहा पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा सकलडीहा में अवैध रुप से देशी नकली शराब की पैकिंग कर आस-पास के दुकानो पर तथा आस-पास के क्षेत्र मे ले जाकर बेची जा रही है। उक्त स्थान पर प्राप्त सूचना के आधार पर सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक कमरे के अन्दर जाकर देखा गया तो देशी शराब की खाली एवं भरी हुई पाउच रैपर ढक्कन ,पैकिंग करने वाली मशीन,सीसी 21 अदद खाली तथा 1 शीशी में आधा भरा केमिकल,दो प्लास्टिक की बाल्टी,एक प्लास्टिक का मग्गा,एक कैची,एक टेप ,दो अदद पानी का जार ,20 लीटर का लकडी का गुटका, स्टील का कण्डाल 50 लीटर का व अन्य सामान बिखरे हुए मिले, कमरे मे ब्ल्यू लाइम देशी मसाला अवैध अपमिश्रित शराब मिला गिनती कराया गया तो कुल 112 पाउच प्रत्येक पाउच मे 200 मिली0 अवैध अपमिश्रित शराब मिली जिसके पाउच पर ब्ल्यू लाइम देशी शराब मसाला मात्रा 200 मिली0 तीव्रता 36% अंकित था। कुल 22 लीटर 400मिली0 अवैध शराब अपमिश्रित दिनांक 31.12.2024 समय 21.50 बजे बरामद हुआ। मौके पर सरकारी देशी शराब जैसी ही कापी राईट कर नकली अपमिश्रित शराब बनाकर भरी गयी है। तथा शीशी बोतल पर WHEEZALHONOEOPAJHYDILUJIANGINSENG30C रेपर लगा हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-01/2025 धारा 60(2)/60/63 EX ACT व 271/274 BNS व 63/65 कापी राइट ACT 1957 का पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक हरिनरायण पटेल कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 देवकुमार चौबे कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 धर्मदेव सिंह कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
4.हे0का0 बन्टी सिंह कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
5.म0हे0का0 सरोज देवी कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
6.का0 धर्मेन्द्र यादव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button