Blog
Chandauli News-हरिश्चंद्र अग्रहरि बने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

चंदौली-भारतीय जनता पार्टी ने चंदौली जिले में व्यापार प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी हरिश्चंद्र अग्रहरि को सौंपी है। उन्हें भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का नया जिला संयोजक बनाए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।स्थानीय व्यापारी संगठनों, भाजपा कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।पार्टी नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक अनुभव और व्यापारी वर्ग में पकड़ को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि हरिश्चंद्र अग्रहरि व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे और संगठन को नई दिशा देंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
