Blog

Chandauli News-आरती एक्सट्रैक्शन्स प्रा. लि. चंदौली एवं रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर सम्पन्न,आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल में होगा निशुल्क ऑपरेशन

जनपद चंदौली के सदर ब्लॉक नरसिंहपुर खुर्द स्थित कंपोजिट विद्यालय में आज आरती एक्सटेंशन्स प्रा. लि. चंदौली और रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा, RJ शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद जांच, ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन किया गया।शिविर सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक चला। इसमें नरसिंहपुर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया। ग्राम प्रधानों के सहयोग से इस शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

शिविर का उद्देश्य और उद्घाटन

शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नॉमिनी रो दिनेश गर्ग द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम जुलाई 2025 से शुरू होकर पूरे एक वर्ष तक प्रतिमाह आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति मोतियाबिंद के कारण दृष्टिहीन न हो।

रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के अध्यक्ष रो राजेश भाटिया ने विस्तार से जानकारी दी कि मरीजों की जांच, अस्पताल तक आवागमन, ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क होती है। ऑपरेशन के एक माह बाद पुनः फॉलोअप जांच भी कराई जाती है।


जांच रिपोर्ट और कार्रवाई

कुल 90 मरीजों की आंखों की जांच की गई

इनमें 28 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई

13 मरीज ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाए गए, 15 मरीज मेडिकली अनफिट घोषित चुने गए 13 मरीजों को RJ शंकरा हॉस्पिटल की बस से अस्पताल ले जाया गया.अगले दिन ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा.दो दिन बाद मरीजों को पुनः गांव वापस लाया जाएगा


6 वर्षीय बच्ची को मिलेगा विशेष उपचार

जांच के दौरान एक 6 वर्षीय बच्ची में भी मोतियाबिंद पाया गया। इस पर कार्यक्रम के संयोजक रो संजय गुप्ता ने उस बच्ची के इलाज का संपूर्ण खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की, जो मानवीयता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।


विद्यालय के शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संभाला,धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव रो सतीश बजाज द्वारा प्रस्तुत किया गयाकार्यक्रम में कई रोटेरियन सदस्य, आसपास के गांवों के ग्राम प्रधान, विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण सम्मानपूर्वक उपस्थित रहे.इस संयुक्त प्रयास में आरती एक्सटेंशन्स प्रा. लि. चंदौली की सहभागिता और RJ शंकरा हॉस्पिटल का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। यह शिविर दृष्टिहीनता से जूझ रहे जरूरतमंदों को नई रोशनी देने वाली पहल है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश भाटिया,सचिव सतीश बजाज, कार्यक्रम संयोजक संजय गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि श्रीकांत विश्वकर्मा, रिंटू सिंह ग्राम प्रधान, सुनील मिश्रा,डॉ ज्योति कुमारी,विजया लक्ष्मी देवी प्रभारी प्रधानाध्यापिका, सुरेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, निधि प्रजापति, इत्यादि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button