चंदौली:आरपीएफ डीडीयू द्वारा धरना/छितमपुर गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया गया

चंदौली:आरपीएफ पोस्ट डीडीयू की ओर से आज निरीक्षक प्रभारी डीडीयू के दिशा-निर्देशन में उपनिरीक्षक रामनरेश राम एवं उनकी टीम द्वारा जनपद चंदौली के धरना/छितमपुर गांव में एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को रेलवे सुरक्षा से जुड़े नियमों एवं खतरों के प्रति जागरूक करना था। अभियान के दौरान ग्रामीणों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई:चलती हुई ट्रेनों पर पत्थरबाजी न करें, क्योंकि इससे यात्रियों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।रेल पटरियां पार करने के लिए अधिकृत रेलवे क्रॉसिंग या रास्ते का ही उपयोग करें.ट्रैक पर सेल्फी लेना खतरनाक है और इससे जान जाने की आशंका रहती है।रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई, जिससे किसी भी आपात स्थिति में सहायता ली जा सकती है।डंडा मारकर चलती ट्रेन से मोबाइल छीनने जैसी आपराधिक गतिविधियों से बचने की सख्त हिदायत दी गई।अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को विशेष रूप से यह समझाया गया कि रेलवे ट्रैक पर मवेशियों को चराना या ले जाना न केवल अवैध है बल्कि इससे दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है। साथ ही, यह भी बताया गया कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और यात्रियों की जान-माल की रक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है।इस अभियान में उपनिरीक्षक रामनरेश राम के साथ आरक्षी होरी प्रसाद, आरक्षी अरविंद कुमार यादव, आरक्षी बिजय कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी रशीदा बानों सहित अन्य आरपीएफ कर्मी उपस्थित रहे।

