राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान पत्रकारों को मिलने वाली सुविधा पर की चर्चा,जिला मुख्यालय पर दो (सियालदह महाबोधि )ट्रेनों के ठहराव की मांग

चंदौली। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने चंदौली जनपद की रेल आवश्यकताओं के साथ-साथ देशभर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे से मिलने वाली सुविधाओं के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। सांसद ने रेल मंत्री को एक विस्तृत पत्र सौंपते हुए चंदौली जिला मुख्यालय पर कोविड काल से पूर्व रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव की बहाली की मांग की।
सांसद साधना सिंह ने विशेष रूप से उन दो ट्रेनों का जिक्र किया जो पूर्व में चंदौली में रुकती थीं लेकिन कोविड के बाद उनका ठहराव बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय यात्रियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और पत्रकारों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि जनहित को देखते हुए इन ट्रेनों का पुनः ठहराव सुनिश्चित किया जाए।
इस भेंट के दौरान सांसद ने देशभर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे टिकटों में दी जाने वाली 50 प्रतिशत छूट की सुविधा को भी विस्तार से उठाया। उन्होंने बताया कि पत्रकारों को लंबी दूरी की यात्रा में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे समाचार संकलन करने में काफी और असुविधा होती है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उठाए गए सभी मुद्दों पर संबंधित विभागों से शीघ्र वार्ता कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनकी सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखा जाएगा।
राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने मुलाकात के बाद बताया कि रेल मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाया है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि पत्रकारों के लिए छूट संबंधी सुविधा और चंदौली की ट्रेनों का ठहराव जल्द बहाल किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल चंदौली के नागरिकों के लिए राहतदायक होगी बल्कि पत्रकारों के सम्मान और उनके कार्य के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को भी दर्शाएगी।