संभल के DM और SP का दोस्ताना वीडियो वायरल,”तेरे जैसा यार कहां” गाने पर झूमे अफसर,वीडियो वायरल

संभल, उत्तर प्रदेश – जिले के डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अधिकारी एक कार्यक्रम के दौरान पंजाबी गाने “तेरे जैसा यार कहां…” पर झूमते नजर आ रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मंच पर गायक ने दोस्ती भरा यह प्रसिद्ध गाना गाया, डीएम और एसपी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े हो गए और मुस्कुराते हुए गाने की धुन पर झूमने लगे। एसपी बिश्नोई तो गाने की धुन में इतना रम गए कि बैठकर झूमते भी नजर आए। वहीं, गायक द्वारा ‘सिंगल’ होने से जुड़े सवाल पर एसपी ने हंसते हुए हाथ उठाकर जवाब दिया, जिसे देखकर मंच और दर्शकों के बीच भी हंसी और तालियों का माहौल बन गया.वीडियो में दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे का हाथ हवा में उठाकर अपने मजबूत आपसी रिश्ते और दोस्ती का इजहार किया।गौरतलब है कि संभल जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर इन दोनों अधिकारियों की जोड़ी पहले भी चर्चा में रही है। हिंसा और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने वाले यह अफसर, अब अपने इस दोस्ताना और मानवीय अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं।यह वीडियो इस बात का प्रतीक है कि कैसे प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ व्यक्तिगत रिश्ते और सहयोग भी उतने ही जरूरी हैं।