चंदौली एसपी ने जनता दर्शन दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं सभी थाना प्रभारियों को दिए सख्त आदेश पीड़ितों की समस्या का समाधान थाना स्तर पर ही करें।

चंदौली एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में फरियादियों की समस्याओं को सुना। कुल28 जनशिकायत प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदकों की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को त्वरित जॉच कर आवेदक की शिकायत का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले नागरिकों/आवेदकों/ फरियादियों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जाए व प्रत्येक आवेदक की शिकायतो को ध्यानपूर्वक सुनाकर उसका गुण दोष के आधार पर सकारात्मक कार्यवाही की जाए।

जनसुनवाई के दौरान फूल 28 शिकायतें प्राप्त हुई।जिसमें पारिवारिक सम्बंधी विवाद 04, भूमि विवाद सम्बंधी 07,साइबर सम्बंधी 04 एवं अन्य 13 शिकायत प्राप्त हुई।शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रयास किया गया। अन्य विभागों से सम्बंधित प्रकरणों में सम्बंधित विभाग से समन्वय कर शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।