थाना अलीनगर जनपद चन्दौली में बरामद नाजायज देशी / अंग्रेजी शराब किया गया विनष्टीकरण

थाना अलीनगर जनपद चन्दौली में बरामद नाजायज देशी / अंग्रेजी शराब के विनष्टीकरण का विवरण कार्यवाही आज दिनांक 24.11.2024 को सम्पादित किया गया । न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली के आदेश दिनांक 13.11.2024 के अनुपालन में वर्ष 2024 के 12 अभियोगो से सम्बन्धित निम्नाकित सूची के मुताबिक मादक पदार्थ / शराब को न्यायालय द्वारा गठित टीम (1) मनोज कुमार अभियोजन अधिकारी चन्दौली (2) विशाल कुमार कार्यालय लिपिक न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चन्दौली (3) शरद कुमार आबकारी निरीक्षक चन्दौली (4) हे0का0 रमाकान्त पासवान थाना अलीनगर जनपद चन्दौली व सम्बन्धित अभियोगो के विवेचकगण व प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर चन्दौली के उपस्थिती में आज दिनांक 24.11.2024 को विडियोग्राफी के माध्यम से उपरोक्त अभियोगो के मालो को चेक कराकर उपलब्ध संशाधन द्वारा सुरक्षित स्थान पर मानक के अनुसार जे.सी.बी. से गड्ढा खोदवाकर अभियोगो से सम्बन्धित शराब (कीमत लगभग 1500000/- रुपये) को गड्ढे में डालकर विनष्टीकरण की कार्यवाही सम्पादित किया गया । नियमानुसार विनष्टिकरण की कार्यवाही की फोटग्राफी व विडियोग्राफी करायी गयी ।
विवरण मुकदमें जिसमें विनष्टिकरण की कार्यवाही की गयी –
मु0अ0सं0 40/24 धारा 60 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 59/24 धारा 60 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 57/24 धारा 60 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 70/24 धारा 60 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 72/24 धारा 60 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 76/2 धारा 60 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 77/24 धारा 60 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 78/24 धारा 60 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 82/24 धारा 60 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 93/24 धारा 60 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 79/24 धारा 419,420 भादवि व 60/63 आबकारी अधि0,
मु0अ0सं0 65/24 धारा60 आबकारी अधि0