पुलिस चौकी हाईवे मंडी इंचार्ज रावेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान फोर व्हीलर से 81 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

चन्दौली सदर कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी हाईवे मंडी इंचार्ज रावेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की हुण्डई कार से एक व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब बिहार लेकर जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बडे साहब का ढाबा डायवर्जन लेन पर चेकिंग के दौरान उक्त वाहन भी बडे साहब के डायवर्जन लेन में घुस गयी तथा जाम की स्थिति होने के कारण उक्त वाहन रुक गयी गाडी का नम्बर प्लेट चेक किया गया तो आगे व पीछे HSHP लगी है। जबकी गाड़ी का नम्बर UP17F1000 है। वाहन चालक की पहचान धनजीपाल पुत्र रामदयाल पाल निवासी ग्राम तेकारी थाना करगहर जिला रोहतास वर्तमान पता ग्राम महदीगंज थाना मुहफसील सासाराम जिला रोहतास बिहार के रुप में हुई। उक्त वाहन की चेकिंग के दौरान पीछे कि डिग्गी में कुल 07 पेटी रायल स्टाग, प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 सीसी 750 ML कुल मात्रा 63 लीटर तथा 2 पेटी ओल्ड मोंक एक पेटी में कुल 24 बोतल प्रत्येक बोतल 375 ML कुल 48 सीसी कुल 18 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना चन्दौली पर मु.अ.स. 05/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना व जिला चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ अभियुक्त-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मै उ0प्र0 में अलग-अलग स्थानो से शराब खरीद कर प्रतिबंद्धित राज्य बिहार मे उचे दामो में बेचता हूँ जिसमे मुझे काफी मुनाफा हो जाता है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम -उ.नि. रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी,का0 नीलकमल यादव शामिल रहे।