चंदौली मे सोया आधारित प्लांट का हुआ शुभारंभ लोगों को मिलेगा शुद्ध दूध दही और पनीर:अजीत प्रताप सिंह

चन्दौली।जनपद में सोया आधारित प्लांट का उद्घाटन शैलेन्द्र देव दुबे जिला उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी और रवि कुमार पटेल शाखा प्रबंधक पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा फीता काट कर किया गया।जहां सोयाबीन के दाने से दूध दही और पनीर बनाकर बाजार में बेचा जाएगा।इस प्लांट के संचालक अजीत प्रताप सिंह अध्यक्ष काशी प्रान्त मानवाधिकार राइट सी डब्लू ए ने बताया कि बाजार में मिल रहे मिलावटी दूध दही और पनीर से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है जो उचित नहीं है इसलिए हमने सोयाबीन से दूध दही और पनीर बनाकर लोगों को खाने के लिए उपलब्ध करा रहे हैं जो पूर्ण रूप से शुद्ध और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है,हृदय रोग के जोखिम को कम किया जा सकता है,उच्च रक्तचाप को कम किया जा सकता है,शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है,हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकता है,वजन कम करने में मदद मिल सकती है और मांसपेशियों को भी मजबूती मिल सकती है।वहीं जिला उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी शैलेन्द्र देव दुबे ने लोगों से अपील किया कि आप लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें उससे खिलवाड़ न करें बाजार में मिल रहे मिलावटी पाउडर से बने दूध दही और पनीर के सेवन से दूर रहें और ज्यादा से ज्यादा सोया आधारित दूध दही और पनीर का सेवन करें जो पूर्ण रूप से शुद्ध और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।जब उद्घाटन में आए राजनाथ सिंह,अरुण सिंह,दीपक पांडेय,आशीष सिंह,तूफानी सिंह,बाला सिंह और अन्य लोगों से पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि सोयाबीन से बना दूध दही और पनीर का सेवन करने के लिए तो डॉक्टर भी सलाह देते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है जबकि हम लोग अब तक बाजार से जहर ही खरीद कर खा रहे थे लेकिन अब हमें हमारे जनपद में सोयाबीन से बना शुद्ध और स्वास्थ्य के लाभकारी दूध दही और पनीर मिलेगा।