Blog
चंदौली जिले की सुधरेगी बिजली सप्लाई,डीएम ने पावर हाउस पर जाकर परखी हकीकत

चंदौली में बिजली आपूर्ति की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को 33/11 विद्युत वितरण उपकेंद्र, चंदौली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपकेंद्र की साफ-सफाई, तकनीकी दिक्कतों और फाल्ट सुधार प्रक्रिया की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप विद्युत आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए, साथ ही अनावश्यक ट्रिपिंग और लो वोल्टेज जैसी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए।