Chandauli News-जिले में बढ़ते अपराधों पर लगेगी लगाम,कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

चंदौली। जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिले में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में निगरानी और अपराध नियंत्रण की व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी।
पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे 24 घंटे लगातार नजर रखी जा सकेगी। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।
इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, पीयूष मोर्डिया द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “अब अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी आपराधिक सूचना पर पुलिस टीम यथाशीघ्र मौके पर पहुंचेगी।”
इस नई व्यवस्था से आम नागरिकों को न केवल सुरक्षा की भावना मिलेगी, बल्कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित होगी। पुलिस प्रशासन का यह कदम जिले को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल मानी जा रही है।