चंदौली: आरपीएफ-जीआरपी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा को लेकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया

चंदौली। आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमों ने भी भाग लिया।
सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे स्टेशन के स्टेशन परिसर, यार्ड एरिया और सर्कुलेटिंग एरिया की गहनता से तलाशी ली गई। इसके साथ ही, ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के सामान की भी सघन चेकिंग की गई, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।अधिकारियों के अनुसार, यह चेकिंग अभियान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय करने के उद्देश्य से चलाया गया है।रेल प्रशासन और सुरक्षा बलों ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।