Blog

Chandauli News-रेलवे स्टेशन डीडीयू पर संदिग्ध व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद

चंदौली :डीडीयू-आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन, ट्रेनों तथा सर्कुलेटिंग एरिया में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है।
चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन डीडीयू के पैदल उपरिगामी पुल पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी पहचान दीपक कुमार पुत्र रमेश प्रसाद, निवासी जनकपुर, जिला गया, बिहार के रूप में हुई।

तलाशी लेने पर उसके पास काले रंग के पिट्ठू बैग से 11.013 किलोग्राम चांदी के आभूषण (अनुमानित कीमत ₹6,44,260) तथा ₹35,000 नकद बरामद हुए। पूछताछ के दौरान वह इनकी वैधता से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, और न ही संतोषजनक उत्तर दे सका।इसके पश्चात विधिक प्रक्रिया के तहत आयकर विभाग, वाराणसी को सूचित किया गया। आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति व बरामद वस्तुओं को आगे की कार्रवाई हेतु अपने सुपुर्द लिया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली जीआरपी- आरपीएफ पुलिस टीम में शामिल: प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह – थाना जीआरपी डीडीयू,प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत – आरपीएफ पोस्ट डीडीयू,उ0नि0 संदीप कुमार शर्मा,,उ0नि0,अमरजीत दास ,का0 संग्राम भूषण सिंह ,का0 संतोष त्रिपाठी, का0 दीपक सिंह, का0 अशोक यादव ,का0 श्रीभगवान सिंह ,का0 अवधेश कुमार – सीआईबी विंग डीडीयू शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button