चंदौली:पत्नी की हत्या के आरोपी पति को सकलडीहा पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

चंदौली:थाना सकलडीहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बथावर में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी भगवान दास यादव को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में की गई।
आरोपी भगवान दास यादव ने अपनी पत्नी क्रीमकला (उम्र 35 वर्ष) की 19 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 7 बजे फावड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी।हत्या के बाद वह फरार हो गया था।
गिरफ्तारी और बरामदगी:कुछमन रेलवे हाल्ट, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे संदेह था कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध रखती थी। इसी शक में उसने गुस्से में आकर फावड़े से सिर पर हमला कर हत्या कर दी।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण थानाध्यक्ष अतुल कुमार कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली,उ0नि0 लक्ष्मीकान्त मिश्र,उ0नि0 दिनेश राम,उ0नि0 गोपाल तिवारी,हे0का0 सतीश कुमार यादव,हे0का0 अमित कुमार यादव,का0 रोहित कुमार गौड़,का0 प्रश्विन दूबे,का0 संदीप यादव शामिल रहे





