Chandauli News-बाबा कीनाराम का 426वां जन्मोत्सव: रामगढ़ मठ में तीन दिवसीय भव्य आयोजन,श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर

चंदौली, 21 अगस्त 2025 – चंदौली जनपद के ऐतिहासिक और आस्था के केंद्र रामगढ़ मठ में बाबा कीनाराम का 426वां जन्मोत्सव आगामी 22 अगस्त से 24 अगस्त तक भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस आयोजन के लिए मठ परिसर और आसपास के क्षेत्रों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मठ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, और सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क है।
धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उत्सव का संगम:इस आयोजन में धार्मिक अनुष्ठानों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, और आध्यात्मिक संगोष्ठियों का विशेष आयोजन होगा। बाबा कीनाराम के सिद्धांतों और अघोर परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालने वाले विद्वानों और संतों की उपस्थिति भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।
सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम:आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाओं की भी विशेष व्यवस्था की है। स्थानीय स्वयंसेवी संगठन और मठ के सेवक श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं





