Chandauli News-पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही से गई मादा हिरण की जान,पूर्व सपा विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

चंदौली-सैयदराजा विधानसभा के अरंगी गांव में मंगलवार शाम घायल अवस्था में मिली एक मादा हिरण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हिरण किसी जानवर के हमले में बुरी तरह घायल हो गई थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी।
पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू स्वयं मौके पर पहुंचे और घायल हिरण के इलाज के लिए विभागीय अधिकारियों से लगातार संपर्क करते रहे। आरोप है कि कई बार फोन करने के बावजूद पशु चिकित्सा विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंची।हिरण को देर रात उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।पूर्व विधायक ने पशु चिकित्सा विभाग पर एक्सपायर दवा लगाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यही मादा हिरण की मौत का कारण बना। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर “आपदा में अवसर” और घोर लापरवाही का आरोप लगाया।यह घटना वन्यजीव संरक्षण, प्रशासनिक जवाबदेही और सरकारी तंत्र की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करती है।