Chandauli News-आरपीएफ डीडीयू की पुलिस टीम ने ने 6 बाल मजदूरों को बचाया,एक मानव तस्कर गिरफ्तार

मुगलसराय (डीडीयू)-आरपीएफ डीडीयू की टीम ने बाल तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए छह नाबालिग बच्चों को बचाया और एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में बचपन बचाओ आंदोलन की चंदा गुप्ता तथा चाइल्ड हेल्प डेस्क की संयुक्त टीम के सहयोग से की गई।यह अभियान डीडीयू रेलवे स्टेशन पर चलाया गया, जहाँ गाड़ी संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस (जोगबनी-आनंद विहार) के प्लेटफॉर्म संख्या 6 पर आगमन के बाद ट्रेन की जाँच की गई। जाँच के दौरान पीछे के जनरल कोच में डरे-सहमे 6 नाबालिग बच्चे और उनके साथ एक संदिग्ध व्यक्ति पाया गया।
पूछताछ में पाया गया कि उक्त व्यक्ति, मोहम्मद मोसब्बिर आलम (उम्र 30 वर्ष, निवासी काककुर्वा बस्ती, थाना अररिया, जिला अररिया, बिहार), बच्चों को दिल्ली की एक खिलौना फैक्ट्री में मजदूरी के लिए ले जा रहा था। बच्चों के अनुसार उन्हें 12 घंटे काम के बदले ₹7000-8000 प्रति माह देने का वादा किया गया था। यात्रा खर्च व भोजन की व्यवस्था भी मोसब्बिर द्वारा की गई थी।
बचाए गए बच्चों की पहचान इस प्रकार है:
1. मोहम्मद आसिफ आलम (13 वर्ष)
2. मोहम्मद परवेज (14 वर्ष)
3. शाहनवाज (17 वर्ष)
4. शाहबाज (14 वर्ष)
5. ग़ालिब (14 वर्ष)
6. मोहम्मद राशिद (14 वर्ष)
(सभी निवासी – अररिया, बिहार)
प्रारंभिक जांच में मामला बाल मजदूरी से जुड़ा पाया गया। इसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि आरोपी मोसब्बिर को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु कोतवाली मुगलसराय पुलिस को सौंपा गया है।इस अभियान में आरपीएफ के उप निरीक्षक विजय बहादुर राम,आरक्षी दीपक सिंह,बृजेश सिंह,संतोष त्रिपाठी,अशोक यादव,सीआईबी के प्रधान आरक्षी विनोद यादव,बचपन बचाओ आंदोलन की चंदा गुप्ता,चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुजीत कुमार आदि शामिल रहे।
