चंदौली:पीएमएस एसोसिएशन की बैठक में पोस्टमार्टम ड्यूटी इंसेंटिव,MPR और प्रमोशन जैसे मुद्दों पर हुआ मंथन

चंदौली:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदौली में शुक्रवार को पीएमएस एसोसिएशन की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. संजय यादव (अध्यक्ष) एवं संचालन डॉ. देवेश पांडेय (सचिव) द्वारा किया गया।बैठक में चिकित्सकों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर निर्णय लिया गया:
1. पोस्टमार्टम ड्यूटी के इंसेंटिव का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
2. MPR रिपोर्ट समय से सीएमओ कार्यालय भेजना अनिवार्य किया जाए।
सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ चिकित्सकों की पोस्टमार्टम ड्यूटी MPR के साथ वेरिफाई कर कार्यालय भेजें।
3. महिला मेडिकोलीगल में केवल महिला चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाए।
बैठक में चिकित्सकों की प्रमोशन से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई, जिसको लेकर चिकित्सकों ने गहरा रोष और असंतोष प्रकट किया। इस संबंध में पीएमएस चंदौली एसोसिएशन द्वारा शासन, मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र भी भेजा गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. हीरा लाल (डिप्टी सीएमओ/प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्रा.स्वा.केंद्र चंदौली), डॉ. श्वेता (महिला उपाध्यक्ष), डॉ. उग्रसेन, डॉ. आशीष, डॉ. गुरुचरण, डॉ. पीपी उपाध्याय, तथा डॉ. कौशल उपस्थित रहे।
