Chandauli News-सदर कोतवाली पुलिस ने 2.300 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,बरामदगी की अनुमानित कीमत ₹7 लाख

चन्दौली एसपी आदित्य लांगहे द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली चन्दौली पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने 2.300 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹7,00,000 है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम (निरीक्षक उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक कन्हैया मौर्य, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव एवं हेड कांस्टेबल विजय कुमार) द्वारा रात्रि गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मझवार रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सर्विस लेन से एक संदिग्ध व्यक्ति को नीले रंग के बैग सहित गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रौशन कुमार दांगी पुत्र रामेश्वर दांगी, निवासी ग्राम लेम, थाना चतरा, जनपद चतरा (झारखंड), उम्र लगभग 25 वर्ष, के रूप में की गई है।अभियुक्त के कब्जे से बरामद पिट्ठू बैग में एक प्लास्टिक की थैली में कथ्थई रंग का आटे जैसा गूंथा हुआ पदार्थ मिला, जिसे खोलकर सूंघने पर अफीम जैसी गंध पाई गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अफीम को बरकाकाना रेलवे स्टेशन (झारखंड) से प्राप्त करता है तथा उसे वाराणसी कैण्ट स्टेशन के पास किसी अज्ञात व्यक्ति को पहुंचाता है। इस कार्य के दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी फोटो व बैग की फोटो भेजी जाती है, ताकि पहचान हो सके। अभियुक्त ने यह भी खुलासा किया कि वह इस कार्य को पूर्व में दो बार और कर चुका है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम:प्र0नि0 संजय कुमार सिंह, थाना कोतवाली चन्दौली,उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा,उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य,हे0का0 धीरेन्द्र यादव,हे0का0 विजय कुमार गौड़ शामिल रहे.