Chandauli News-बारावफात त्योहार के मद्देनज़र चन्दौली पुलिस ने की पीस कमेटी की बैठक

चन्दौली – आगामी बारावफात त्योहार को देखते हुए जनपद चन्दौली में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों में जुलूस आयोजकों, धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संभ्रांत नागरिकों को आमंत्रित किया गया।बैठकों के दौरान अधिकारियों ने त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। सभी को अवगत कराया गया कि बिना अनुमति कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाए, तथा जुलूस के निर्धारित मार्ग और समय की पूर्व जानकारी पुलिस को दी जाए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।
पुलिस ने विशेष रूप से यह आग्रह किया कि:जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकाले जाएं; नए मार्गों में कोई परिवर्तन न किया जाए।सभी नागरिक आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखें।किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक, उत्तेजक या धार्मिक भावना को आहत करने वाली पोस्ट न की जाए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है।





