चंदौली पुलिस की बड़ी उपलब्धि:ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत तीन अपराधियों को 9-9 वर्ष की सजा

जनपद चन्दौली से एक बड़ी खबर सामने आई है। “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत चन्दौली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। प्रभावी पैरवी, गुणवत्तापूर्ण विवेचना और मॉनिटरिंग सेल की सतत निगरानी के चलते न्यायालय, चन्दौली ने हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध में तीन दोषियों को कठोर कारावास की सजा सुनाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकदमा संख्या 97/2003, धारा 307, 504 भादवि (थाना – धानापुर) में सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा निम्नलिखित तीन अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया: संजय गिरी पुत्र राजनरायन गिरी,राजेश गिरी पुत्र रामनरायन गिरी,अवधेश यादव पुत्र हरि यादव
(तीनों निवासी ग्राम नरौली, थाना धानापुर, जनपद चन्दौली)
न्यायालय ने तीनों अभियुक्तों को प्रत्येक को 09-09 वर्ष के कठोर कारावास और ₹9,000-₹9,000 के अर्थदंड से दंडित किया है। इसके अतिरिक्त, अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में उन्हें 01-01 वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।इस निर्णय को “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चन्दौली पुलिस की एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन न केवल अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए तत्पर है, बल्कि न्याय की दिशा में भी प्रभावशाली कार्य कर रहा है।





