Chandauli News-अलीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी:चोरी का 103.84 किलो केबल/तांबा तार बरामद,एक अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली – पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 103.84 किलोग्राम चोरी का केबल/तांबा तार बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
घटना दिनांक 8 सितम्बर 2025, समय करीब रात्रि 11:00 बजे, स्थान – रिंग रोड रेलवे फ्लाई ओवर, ग्राम धमिना के पास।गिरफ्तार अभियुक्त:अजीत यादव उम्र 26 वर्ष,पुत्र स्व. राम दुलारे यादव निवासी – मकान संख्या 223, काली महल, आनंद नगर, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली,बरामदगी:वाहन संख्या: UP65FT9990 (जेस्ट कार)लदा हुआ माल: 103.84 किग्रा तांबा/केबल तार,अभियुक्त का बयान:पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह चोरी का तार राकेश यादव (साथी) से खरीदा था, जो काली महल, थाना मुगलसराय का निवासी है। माल को कार की डिग्गी में भरकर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।कानूनी कार्यवाही:अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 420/2025, धारा 137(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक – थाना अलीनगर.उ0नि0 पंकज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी – ताराजीवनपुर,उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव, चौकी प्रभारी – लौंदा,कां. रंजीत यादव, कां. दीपक साहू, कां. धीरेन्द्र कुमार