चंदौली में बड़ा हादसा:ट्रैक्टर की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम शुभम की मौत,गांव में मचा कोहराम

चंदौली-पड़ाव क्षेत्र।दुलहीपुर के मोहम्मदपुर/शकूराबाद गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय मासूम शुभम चौधरी की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मासूम शुभम अपने घर के पास खेल रहा था, जब यह हादसा हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार,अनिल चौधरी का यह छोटा बेटा था। ग्रामीणों ने बताया कि पास में खड़ा एक ट्रैक्टर चालक ढलान पर गाड़ी खड़ी कर पटरा उतार रहा था, लेकिन ट्रैक्टर का इंजन बंद नहीं किया गया था। इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक आगे बढ़ गया और बच्चों की ओर लुढ़क गया।शुभम का बड़ा भाई अनीश किसी तरह जान बचाकर भाग निकला, लेकिन शुभम ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, मां रीना देवी बेसुध हैं। पिता अनिल चौधरी एफसीआई गोदाम में मजदूरी कर किसी तरह परिवार चलाते हैं।घटना के बाद गांव में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया.हालात बिगड़ते देख मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। काफी समझाने-बुझाने और मशक्कत के बाद हालात काबू में आए.पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक व चालक को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई है .पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।