Chandauli News-मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता,20 लाख रुपये का गांजा बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार

चंदौली,मुगलसराय कोतवाली पुलिस और स्वाट-सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 61.600 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही, दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के अंतर्गत की गई। प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चकिया तिराहा पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की थी।सूचना मिली थी कि ओडिशा से वाराणसी की ओर जा रही एक पिकअप (नंबर: JH 05 BZ 6683) में जले हुए मोबिल के ड्रमों के भीतर गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। उसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकअप को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें ड्रमों के भीतर प्लास्टिक टेप से पैक किए गए कुल 60 बंडलों में 61.600 किलो गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिवाकर कुमार (20 वर्ष) निवासी भोजपुर, आरा (बिहार) और नितिश कुमार (19 वर्ष) निवासी नवादा, भोजपुर (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर वाराणसी में ग्राहकों को बेचने की योजना बना रहे थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।