चंदौली में पुलिस की बड़ी कामयाबी:10 चोरी की बाइक बरामद,4 अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

चंदौली – थाना चकिया व थाना शहाबगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इस दौरान चार अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो संगठित गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने राजस्थान व चंदौली के विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी की बात स्वीकार की है। ये सभी आरोपी थाना बबुरी और चकिया क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरपुर तिराहे से इन चोरों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान इनके पास से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद की गईं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं में इनकी संलिप्तता की आशंका पहले से ही थी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल- थाना अध्यक्ष चकिया अर्जुन सिंह, शहाबगंज थाना अध्यक्ष अशोक कुमार पूरी टीम के साथ शामिल रहे