Blog

Chandauli News-महिला सशक्तिकरण को लेकर चंदौली में जागरूकता कार्यक्रम,हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारी

चंदौली, 25 सितंबर 2025 उत्तर प्रदेश सरकार की “मिशन शक्ति फेज-5” के तहत आज चंदौली जनपद में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम के.जी. नंदा हॉस्पिटल में आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक सदर तथा महिला सशक्तिकरण की प्रभारी अधिकारी की विशेष उपस्थिति रही।इस अवसर पर अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टरों, महिला कर्मचारियों एवं उपस्थित महिलाओं को महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख हैं:

📞 1090 – महिला हेल्पलाइन

📞 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन

📞 112 – एकीकृत आपातकालीन सेवा

📞 1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन

अधिकारियों ने महिलाओं को इन हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग की विधि, इनसे मिलने वाली सहायता और त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त, सजग और सुरक्षित बनाना था, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में निर्भय होकर मदद प्राप्त कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button