चंदौली के जे.एस.पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

चंदौली जनपद के कासिमपुर बबुरी स्थित जे.एस. पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के कर-कमलों द्वारा वेद मंत्रों और शंखनाद के साथ हुआ, जिससे पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय और उत्साहपूर्ण वातावरण से गूंज उठा।
इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के 21 राज्यों सहित खाड़ी देशों की 6 विदेशी टीमों समेत कुल 27 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। कुल 280 खिलाड़ी एवं 70 कोच इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु 20 निर्णायक नियुक्त किए गए हैं।मुख्य अतिथि आदित्य लांग्हे ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और समर्पण के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं में जोश और उमंग भरते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रंजन राय, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी जनरल अमित पांडेय, और इंडियन हैंडबॉल टीम के नेशनल कोच मोहम्मद तौहीर उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह और प्रधानाचार्य रजनीश सिंह द्वारा मोमेंटो, बुके एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।
विद्यालय के संरक्षक डॉ. विद्याभूषण सिंह ने अपने उद्बोधन में जे.एस. पब्लिक स्कूल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि यह विद्यालय लगातार 2022 से अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करता आ रहा है। इसमें 2022 की क्लस्टर-5 कबड्डी और ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता, 2023 की खो-खो प्रतियोगिता और 2024 की नेशनल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता शामिल हैं।इस वर्ष 2025 में एक बार फिर जे.एस. पब्लिक स्कूल को नेशनल गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेज़बानी का गौरव प्राप्त हुआ है, जिसका उद्घाटन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भारतीय परंपरा की गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

