Chandauli News-नौली गाँव में बारिश से कच्चा मकान ढहा,एक ही परिवार के पांच लोग घायल,दो की हालत गंभीर

चंदौली (धानापुर),:चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के नौली गाँव में शुक्रवार तड़के हुई तेज़ बारिश के चलते एक कच्चा मिट्टी का मकान ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में कतवारू राम के परिवार के पाँच सदस्य मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को बाहर निकाला, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।घायलों में शैलेन्द्र कुमार (30 वर्ष) और राजदेई देवी (62 वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। वहीं अन्य घायलों में शुभम कुमार (12 वर्ष), नेहा (11 वर्ष) और दिव्यांश (4 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें भी चोटें आई हैं लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शी सुभाष राम ने बताया कि हादसा शुक्रवार की भोर में उस समय हुआ जब परिवार सो रहा था। अचानक मकान भरभरा कर गिर पड़ा। तेज आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।ग्रामीणों ने प्रशासन से सरकारी आवास योजनाओं के क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नौली गाँव में आज भी आधा दर्जन से अधिक परिवार कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं क्योंकि उन्हें अब तक प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते पक्के मकान मिल गए होते, तो शायद यह हादसा नहीं होता।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विजय कुमार ने जानकारी दी कि ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पात्र परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।
