चंदौली में भारी बारिश ने मचाई तबाही,भाजपा नेता राणा सिंह ने सिंचाई विभाग पर साधा निशाना

चंदौली जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश और सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। जलभराव और नदियों में अतिक्रमण के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे हजारों एकड़ में फैली फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और उनकी आजीविका पर संकट गहरा गया है।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिंह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि विभाग की अनदेखी और जल निकासी के प्राकृतिक मार्गों में अतिक्रमण के कारण बारिश का पानी बस्तियों और खेतों में भर रहा है।राणा सिंह ने बबुरी क्षेत्र की स्थिति को “बेहद चिंताजनक” बताया। उनके अनुसार, वहां बांधों का पानी गांवों में घुस गया है, जिससे कई घरों और खेतों में जलभराव हो गया है। इससे धान समेत अन्य फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं और किसान अब बिल्कुल बेसहारा हो गए हैं।भाजपा नेता ने चंदौली को आपदा ग्रस्त जिला घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि इससे प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने का रास्ता खुलेगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने की अपील की।लगातार बारिश और जलभराव के चलते मुगलसराय-चकिया संपर्क मार्ग भी बंद हो गया है, जिससे आमजन की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हुई है। ग्रामीण इलाकों में जनजीवन ठप हो गया है और लोग प्रशासनिक मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं।राणा सिंह ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो जन आक्रोश भड़क सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मुद्दे को प्राथमिकता देने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

