Blog
चंदौली:भारी बारिश से शाहपुर-डगरा गांव में कच्चे मकान ध्वस्त,भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण

चंदौली जनपद के सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम शाहपुर डगरा में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते बियार बस्ती के कई कच्चे मकान ढह गए। इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और प्रशासन से शीघ्र राहत पहुंचाने की मांग की।
मौके पर मौजूद लेखपाल एवं अन्य राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से राहत सामग्री व पुनर्वास की मांग की है।
