चंदौली में फिर बाढ़ का कहर,तीसरी बार डूबी फसलें – ट्रैक्टर से कचहरी पहुंचा किसान

चंदौली/मिर्जापुर – चंद्रप्रभा डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण चंदौली और मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र के दर्जनों गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कई घरों में पानी घुस गया है और खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।यह इस मानसून सीज़न की तीसरी बाढ़ है, जिसने ग्रामीण इलाकों की कमर तोड़ दी है। बबुरी कस्बा से जुड़ने वाला एकमात्र शेष भिखारीपुर मार्ग भी जलमग्न हो चुका है, जहाँ कमर तक पानी भरा है। ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक किसान ट्रैक्टर से कचहरी जाते हुए देखा गया, क्योंकि बाकी सभी साधन इस बाढ़ में बेकार हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राहत और बचाव कार्य तेज़ करने की माँग की है। यदि जल्द मदद नहीं पहुँची, तो स्थिति और बिगड़ सकती है।

