Chandauli News-पूर्व सांसद धनंजय सिंह पहुंचे चंदौली,बोले– नीतीश के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार रिपीट करेगी

चंदौली/धरौली (यूपी-बिहार बॉर्डर):पूर्व सांसद धनंजय सिंह शनिवार को उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित धरौली पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने विचार रखे। धनंजय सिंह ने कहा कि वे बिहार जा रहे हैं और प्रयास करेंगे कि बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर सत्ता में लौटे।उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता ने जिस विश्वास को बनाए रखा है, वैसा विश्वास बिहार में किसी और नेता के प्रति नहीं है। जनता का भरोसा और नीतीश कुमार का विकास मॉडल, एनडीए की वापसी सुनिश्चित करेगा।”धनंजय सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी और मंत्री जमा खां के प्रचार के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाना उनका लक्ष्य है और वे इसके लिए पूरी ताकत से प्रयास करेंगे।