Chandauli News:सकलडीहा-बिना सुरक्षा उपायों के हो रहा विद्युत कार्य,बड़ी दुर्घटना की आशंका


जनपद चंदौली के विकासखंड सकलडीहा अंतर्गत संगति क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु #RDSS (Revamped Distribution Sector Scheme) और #UEHH (Universal Electricity Household Electrification) योजना के तहत क्षमता वृद्धि का कार्य तेजी से चल रहा है। इस योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेहतर और सुचारु विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस कार्य को अंजाम देने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहे हैं। न हेलमेट, न सेफ्टी बेल्ट, न ही अन्य सुरक्षा साधन — जिससे किसी गंभीर दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।जहां एक ओर सरकार विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरी ओर विभाग की यह असावधानी और लापरवाही इन प्रयासों को कमजोर करती नजर आ रही है।विद्युत विभाग कार्य स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे कर्मचारी सुरक्षित रहें और उपभोक्ताओं को बिना किसी बाधा के विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो सके।
