Blog
सैयदराजा:मार्केट के पास अधजली हालत में मिला युवक,अस्पताल में भर्ती

चंदौली-सैयदराजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मार्केट के पास आज एक युवक अधजली अवस्था में लावारिस हालत में मिला। स्थानीय लोगों ने जब युवक को गंभीर हालत में पड़ा देखा, तो तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा युवक को जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक किस हालात में पहुंचा और उसे किसने आग के हवाले किया या वह किसी दुर्घटना का शिकार हुआ।