Chandauli News-वरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के परिवार की मदद को लेकर सपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र

चंदौली – जनपद चंदौली से समाजवादी पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रतन सिंह यादव ने एक सराहनीय पहल करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भेजकर वरिष्ठ पत्रकार स्व. राकेश चन्द्र यादव के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है।
रतन सिंह यादव ने यह पत्र डाक के माध्यम से प्रेषित किया है, जिसमें उन्होंने राकेश चन्द्र यादव के पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका असामयिक निधन न केवल पत्रकारिता जगत के लिए, बल्कि समाजवादी विचारधारा के अनुयायियों के लिए भी अपूरणीय क्षति है।
पत्र में बताया गया कि जसौली गांव निवासी राकेश चन्द्र यादव का निधन 14 अक्टूबर को बीमारी के चलते हो गया। वह परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके निधन से उनके पीछे वयोवृद्ध पिता, विधवा पत्नी, पांच बेटियाँ और एक बेटा बेसहारा रह गए हैं। वर्तमान में उनके परिवार के पास कोई आय का स्रोत नहीं है।
रतन सिंह यादव ने बताया कि स्व. राकेश चन्द्र यादव ने दो दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज में समता, समानता और समाजवादी विचारों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने स्थानीय मुद्दों को उठाने और जनहित से जुड़े विषयों को प्रमुखता से सामने लाने का कार्य किया।
पत्र के माध्यम से यादव ने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया है कि इस कठिन समय में दिवंगत पत्रकार के परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता एवं सामाजिक संबल प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करना और आर्थिक सहयोग देना ही राकेश चन्द्र यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
