Blog

चंदौली:सिंचाई विभाग की लापरवाही से टूटी नहर की पटरी,किसान बेहाल


चंदौली: जनपद चंदौली में सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा अब किसान और ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। कर्मनाशा सिस्टम की राइट कैनाल से निकली हुई लेहरा शाखा नहर घास-फूस और गंदगी से पूरी तरह पटी हुई है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लेहरा गांव के पास नहर की पश्चिमी पटरी लगभग 15 फीट की दूरी में टूट गई है, जिससे नहर का पानी नीचे के किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

इस टूट-फूट और जल निकासी के अभाव से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं, वहीं एक तीन वर्षीय मासूम की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चा इसी टूटे हुए स्थल पर गिर गया था, जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

स्थानीय किसान और किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विभाग के अवर अभियंता दीपक मिश्रा को कई बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान मंच ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हरेंद्र कुमार और असिस्टेंट इंजीनियर राकेश तिवारी से वार्ता कर दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है।

अगर दो दिन में नहर की मरम्मत नहीं की गई तो कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि वे अवर अभियंता को बंधक बनाएंगे। मंच के कार्यकर्ताओं – चिरंजीव सिंह पटेल, अशोक कुमार द्विवेदी, अतुल पांडे, संजय पांडेय, अनिल पांडेय, चंदन सिंह, संजय विश्वकर्मा, सुशील पांडेय सहित अन्य ग्रामीणों ने गहरा रोष जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button