Chandauli News-एसडी पब्लिक इंग्लिश स्कूल चंदौली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस व भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

चंदौली के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर आमतौर पर ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीत जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी कड़ी में जिले के एसडी पब्लिक इंग्लिश स्कूल वार्ड नंबर 2 कैली रोड चंदौली में भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें अपने देश के इतिहास और संस्कृति के बारे में शिक्षित करना है. चंदौली के एसडी पब्लिक इंग्लिश स्कूल में, स्वतंत्रता दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था.स्वतंत्रता दिवस समारोहों में, छात्रों को मिठाई और पानी वितरित किया गया,जिसमें तिरंगा यात्रा और प्रभात फेरी शामिल थी. इस कार्यक्रम में छात्रों ने “भारत माता की जय” के नारे लगाए और देशभक्ति के गीत गाए,स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन ने इस कार्यक्रम को “प्रेरणादायी” बताया. स्वतंत्रता दिवस समारोहों में, छात्रों को अक्सर राष्ट्रीय नायकों की वेशभूषा में देखा जाता है और वे देशभक्ति के नाटक, कविताएँ और गीत प्रस्तुत करते हैं. स्कूलों में, स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा अवसर होता है जब छात्र अपने देश की शक्ति और भावना को महसूस करते हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के प्राचार्य-लोकेश त्रिपाठी,उपप्राचार्य-प्रियंका पांडे,मुख्य कार्यकर्ता
उन्मेष पांडे, शिक्षक चंद्रजीत यादव,लाल बहादुर,विशाल तिवारी,उत्सव पंडित,अभिषेक तिवारी, राजेश सिंह, रिया सिंह,सुमन शर्मा,रिया विश्वकर्मा,बेबी देवी इत्यादि मौजूद रहे.