Blog

Chandauli News:इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, चंदौली (TV & DIGITAL) के तत्वावधान में रविवार,29 जून को काव्य संध्या “मुलाक़ात” का भव्य आयोजन।

चंदौली। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, चंदौली (TV & DIGITAL) के तत्वावधान में रविवार, 29 जून को काव्य संध्या “मुलाक़ात” का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन शाम 6 बजे से पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित दुल्हन पैलेस में शुरू होगा।इस काव्य संध्या  में चंदौली सहित पूर्वांचल के साहित्य प्रेमी, पत्रकार, जनप्रतिनिधि और कविगण एक ही परिसर पर जुटेंगे। काव्य संध्या में साहित्य जगत के ख्यातिप्राप्त कवि बिहारी लाल अंबर, दमदार बनारसी, डॉ. प्रतिभा यादव, डॉ. सुरेश अकेला और प्रीति पांडेय अपनी सशक्त रचनाओं व हास्य के माध्यम से माहौल को संगीतमयी और भावनात्मक रंग देंगे।



अध्यक्ष नितिन गोस्वामी ने कहा कि “‘मुलाक़ात’ केवल एक काव्य संध्या नहीं, बल्कि पत्रकारिता से जुड़े लोगों की सृजनात्मक आत्मा का उत्सव है। यह मंच कलम के सिपाहियों को एक नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और अभिव्यक्ति की आज़ादी देता है। पत्रकार केवल खबरें नहीं लिखते, वे समाज की धड़कनों को भी शब्द देते हैं। हम चाहते हैं कि यह कार्यक्रम साहित्य, पत्रकारिता और संवेदनशील समाज के बीच एक सजीव सेतु बने।”

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह , भदोही सांसद विनोद बिंद, सांसद साधना सिंह, सांसद दर्शना सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह तथा सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव सहित अनेक विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित है।कार्यक्रम को लेकर पत्रकारिता और साहित्य जगत में खासा उत्साह है। आयोजक मंडल की ओर से सभी साहित्य-प्रेमियों और जागरूक नागरिकों से समय पर पहुंचने की अपील की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button