चंदौली में 25 सितम्बर को मां शेरावाली ग्रुप की ओर से विशाल भंडारे और देवी जागरण का आयोजन

चंदौली: नगर पंचायत चंदौली के वार्ड नं. 14, गांधी नगर स्थित मां दुर्गा मंदिर पर आगामी 25 सितम्बर, गुरुवार को मां शेरावाली ग्रुप द्वारा विशाल भंडारा और भव्य देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा।इस आयोजन की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रोहित केशरी ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम में मां दुर्गा का विशेष श्रृंगार पूजन, प्रसाद वितरण, और रात्रि में देवी जागरण होगा। भंडारे में शामिल होकर श्रद्धालु मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने नगरवासियों समेत आसपास के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भक्ति और सेवा के इस महोत्सव को सफल बनाएं।
संरक्षक-विनोद हलुवाई ( बाबा जी ), सुनिल श्रीवास्तव ( सचिव ) नागेंद्र नाथ सिंह,राधेश्याम सेठ,कमला यादव,अध्यक्ष-सोनू सेठ,उपाध्यक्ष गणेश सेठ,बसंत अग्रहरी ( एडवोकेट चंदौली ),गणेश अग्रहरी ( पत्रकार ),देवीशरण जायसवाल ( पंडित ),संदीप कुमार अग्रहरी( पोस्ट ऑफिस एजेंट ),बुधराज मोदनवाल,महामंत्री-विशाल स्वामी ( डॉक्टर ),अशोक मोदनवाल,त्रिभुवन नारायण ( जिला पंचायत ),कोषाध्यक्ष- प्रभात मोदनवाल,मीडिया प्रभारी- रोहित केशरी,अनुज जायसवाल.पंकज जायसवाल,सतीश,संगठन मंत्री-.संतोष अग्रहरी,सुनील प्रजापति ( पटियार ).सरदार गुरमीत सिंह,विष्णु अग्रहरी,सुभाष प्रजापति,कमलेश मोदनवाल,बंशी लाल गंगा रोड व अन्य सदस्य गण. शामिल रहे




